Movie prime

तमिलनाडु में चिराग ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- इस घटना में एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए

 

तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमले को लेकर आज लोक जनशक्ति पाटी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान तमिलनाडु पहुंचे. तमिलनाडु में चिराग ने राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि से मुलाकात की. इस दौरान चिराग पासवान ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. चिराग ने कहा कि इस घटना में एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो दोषी पर कार्रवाई करनी चाहिए. 

चिराग ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है। यहां भाषा, धर्म, बोली, किसी भी आधार पर भेदभाव करना बिल्कुल गलत माना गया है. इसके बाद भी तामिलनाडू में लोगों में मतभेद पैदा करने के लिए ऐसा किया जा रहा है तो वह गलत है. उसकी भी जांच होनी चाहिए. अगर यह गलत है तो पता करना चाहिए कि कौन हैं वो लोग जो ऐसा कर रहे हैं. इसके आलावा चिराग ने यह भी कहा कि, हमारी पार्टी  वायरल हो रहे वीडियो की पार्टी  पुष्टि नहीं करती है.