नीतीश के स्वास्थ्य पर चिराग ने कही बड़ी बात, गिरिराज सिंह की यात्रा पर भी बोले
बिहार के युवा नेता और एलजेपीआर सांसद व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार (20 अक्टूबर) को एक न्यूज चैनल से बातचीत की है. उनहोंने साफ तौर पर कहा कि पीएम मोदी से उनका आज भी तालमेल बहुत अच्छा है, हमलोग झारखंड में मिली एक सीट से खुश हैं, हमें किसी तरह की कोई नारजगी नहीं है. जो गठबंधन ने फैसला लिया वो सही है. पीएम मोदी ने मेरी कई बात को स्वीकार किया है. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ को उन्होंने बिल्कुल सही बताया.
जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार में हिंदू सद्भाव यात्रा निकाल रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि देखिए हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का एक ही लक्षय है, सबका साथ सबका विकास. अब किसी के व्यक्तिगत बयान और कार्य से हर कोई सहमत नहीं हो सकता. उनकी यात्रा से मुझे कोई लेना देना नहीं है. ये उनका अपनी यात्रा है, इस पर हम क्या कहेंगे.
वहीं बिहार के सीएम के स्वास्थ को लेकर विपक्ष के उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए कुछ नहीं मिलता तो सीएम के हेल्थ को लेकर ही बोलते रहते हैं, चिराग ने कहा कि मैं खुद उनसे मिला हूं कहीं से उनको कोई परेशानी नहीं है, वो बिहार का विकास आज भी उसी गति से कर रहे हैं, सरकार का काम सही तरीके से चल रहा है.