पटना में सीएम के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार, लिखा- देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चाचा नीतीश

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। चुनावी बयानबाजी के साथ-साथ पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। यूथ कांग्रेस की ओर से पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल को फेलियर बताया गया है।
पोस्टर पर लिखा, 'देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चाचा नीतीश।' इस पोस्टर में नीतीश कुमार की फोटो भी लगाई गई है, जिसमें वो अपना सिर पकड़े हुए हैं। इसके अलावा फोटो के चारों ओर अपराध, भ्रष्टाचार, असुरक्षित महिलाएं, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को दर्शाया गया है।

इससे पहले बुधवार को जेडीयू ऑफिस में लगे पोस्टर को बदला गया था। पुराने पोस्टरों को हटाकर सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ नई टैगलाइन और स्लोगन वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इसके माध्यम से सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और नीतीश कुमार की छवि को जनता के सामने लाने की कोशिश की गई है।
एक पोस्टर पर लिखा गया है, '2025 से 2030 फिर से नीतीश कुमार' जो स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री के कार्यकाल को आगे बढ़ाने की मंशा को दर्शाता है। साथ ही इन पोस्टरों के जरिए जदयू ने यह संकेत भी दे दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही पार्टी का चेहरा बने रहेंगे।