Movie prime

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने की बड़ी मांग, कहा- बोधगया मंदिर ट्रस्ट से हिन्दुओं को हटाइए

 

राज्यसभा में वक्फ बिल पर बहस के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी मांग कर दी। उन्होंने केंद्र सरकार से बिहार के गया जिले में स्थित बोधगया मंदिर के ट्रस्ट से हिंदुओं को हटाने की अपील की है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी सदन में यह मुद्दा उठाया और बोधगया मंदिर ट्रस्ट से गैर-बुद्धों को बाहर करने की मांग की। कुशवाहा ने खरगे की मांग का समर्थन किया, लेकिन इसका जिम्मेदार कांग्रेस को ही ठहराया। 

वक्फ बिल पर बहस के दौरान गुरुवार को राज्यसभा में बोलते हुए कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक के समर्थन में है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की ओर से इस बिल पर सदन में कुतर्क प्रस्तुत किए गए। खासकर कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि कानून में संशोधन होने के बाद वक्फ बोर्ड में हिंदुओं का बहुमत हो जाएगा एवं मुसलमान अल्पमत में आ जाएंगे। मंत्री किरेन रिजिजू ने शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिया कि वक्फ बोर्ड में 3 से ज्यादा गैर मुसलमान नहीं होंगे। वक्फ परिषद में भी 4 से ज्यादा गैर मुसलमान नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी देश को गुमराह कर रही है।

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता ने सदन में अच्छा सुझाव दिया। उस सुझाव का हम भी समर्थन करते हैं। उन्होंने बोधगया टेंपल एक्ट में बदलाव करने की बात कही। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में गैर मुसलमान सदस्यों को लाने पर ये लोग ऐतराज जता रहे हैं। मगर बोधगया टेंपल एक्ट 1953 से प्रभावी है। वो कानून किसने बनाया था?

कुशवाहा ने कहा, " बोधगया टेंपल एक्ट में प्रावधान हैं कि चेयरमैन को छोड़कर इसके ट्रस्ट के 8 सदस्य होंगे, उनमें 4 सदस्य हिंदू होंगे और 4 बौद्ध धर्म के होंगे। इसके चेयरमैन डीएम होंगे, वो भी तब जब वह खुद हिंदू होंगे।" विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उस समय क्यों नहीं लगा था कि बुद्धों के मंदिर में बुद्ध होने चाहिए। अब आज जाकर सुझाव दे रहे हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से सदन में अपील की है कि वे इस मुद्दे पर गौर करें और बोधगया मंदिर ट्रस्ट से गैर-बुद्धों को हटाने का प्रावधान करें। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। पूरी दुनिया में संदेश जा रहा है कि बोधगया मंदिर में आंदोलन हो रहा है। बोधगया मंदिर से हिंदुओं को हटाकर इसे बुद्धों को सौंप देना चाहिए।