Movie prime

सासाराम हिंसा मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को किया गया गिरफ्तार

 

बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा को लेकर बिहार पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार देर रात पुलिस ने जवाहर प्रसाद को उनके घर लष्करीगंज से गिरफ्तार किया है. अलावा  मो. शाहनवाज आलम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

5 बार विधायक रहे जवाहर प्रसाद को पुलिस ने पकड़ा; 3 नेताओं ने पहले किया  सरेंडर | Police took former MLA Jawahar Prasad along, 3 leaders had already  surrendered - Dainik Bhaskar

बता दें कि जवाहर प्रसाद सासाराम विधानसभा क्षेत्र का 5 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 1990 में वह पहली बार विधायक बने थे. बीते चुनाव में सासाराम विधानसभा सीट जेडीयू के खाते में चले जाने के कारण उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था. 

पुलिस द्वारा सासाराम हिंसा में अबतक 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद पर हिंसा भड़काने का आरोप है. रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. मामले में नामजद आरोपियों पर सरेंडर करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. 

Violence In Sasaram And Bihar Sharif Many People Injured CM Nitish Kumar On  Amit Shah Bihar Visit 10 Highlights | Bihar Violence: सासाराम में फिर भड़की  हिंसा, धमाके में 5 लोग घायल,