सासाराम हिंसा मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को किया गया गिरफ्तार

बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा को लेकर बिहार पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार देर रात पुलिस ने जवाहर प्रसाद को उनके घर लष्करीगंज से गिरफ्तार किया है. अलावा मो. शाहनवाज आलम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जवाहर प्रसाद सासाराम विधानसभा क्षेत्र का 5 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 1990 में वह पहली बार विधायक बने थे. बीते चुनाव में सासाराम विधानसभा सीट जेडीयू के खाते में चले जाने के कारण उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था.
पुलिस द्वारा सासाराम हिंसा में अबतक 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद पर हिंसा भड़काने का आरोप है. रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. मामले में नामजद आरोपियों पर सरेंडर करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.