Movie prime

केजरीवाल के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- इसे दिल्ली से भगाओ, जिस थाली में खाते हैं उसी में...

 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यूपी-बिहार के वोटर्स पर दिए गए बयान पर सियासत गर्म हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत NDA के कई नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने दिल्ली में विरोध मार्च निकाला।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मौजूद यूपी-बिहार के वोटर्स को फर्जी बताया था। उनका आरोप था कि बीते 15 दिनों में दिल्ली में 13 हजार नए वोटर्स जोड़े गए और ये सभी यूपी-बिहार के फर्जी वोटर्स हैं। इस दौरान उन्होंने बिहार-यूपी के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।

इसी बयान के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को धोखेबाज बताया। गिरिराज ने कहा, 'जिन बिहारियों, पूर्वांचल के लोगों ने उन्हें सीएम बनाया, उन्हें वे गाली दे रहे हैं।'

वहीं, जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव हार रहे हैं, इसलिए हताश होकर इस तरह के बयान दे रहे है।'

केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, 'यूपी और बिहार के वोटर्स को फर्जी कहना कहीं से भी सही नहीं हैं। केजरीवाल का ये बयान बेहद निंदनीय है, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है।'

केजरीवाल धोखेबाज हैं, दिल्ली को धोखा दिया, अन्ना हजारे को धोखा दिया। उनसे क्या ही उम्मीद की जाए। जिन बिहारियों, पूर्वांचल के लोगों ने उन्हें सीएम बनाया, उन्हें वे गाली दे रहे हैं। केजरीवाल ने भरी सभा में कहा था कि बिहार और यूपी के लोग 500 का टिकट कटा कर दिल्ली आते हैं और 5 लाख का इलाज करा कर यहां से भाग जाते हैं, दिल्ली में घुसने नहीं देंगे। मैं कहता हूं कि बिहार और यूपी के लोग अब उनसे विधानसभा चुनाव में इस गाली का बदला लेंगे।'

'ये वही केजरीवाल हैं, जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं। ये खुद धोखेबाजी करते हैं, अब दूसरे को गाली दे रहे हैं, बिहारी को गाली दे रहे हैं। यूपी वालों को गाली दे रहे हैं। फर्जी वोटर बता रहे हैं। जिसे वे ये सब बोल रहे हैं, उन बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों ने ही केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया।'

'अरविंद केजरीवाल ने बिहार और यूपी के लोगों को सिर्फ गाली ही नहीं दी है, स्वाभिमान पर भी चोट पहुंचाया है। समय आने पर इसका हिसाब चुकता होगा। ये पूर्वांचल के स्मिता और स्वाभिमान का सवाल है। जिस पूर्वांचल और बिहार के लोगों ने दिल्ली को दिल्ली बनाया, दिल्ली के विकास में योगदान दिया, केजरीवाल को मुख्यमंत्री को बनाने में योगदान दिया, उन्हें वे क्यों गाली दे रहे हैं।'

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, 'शराब, दवा और शिक्षा घोटाला में जो शामिल हो, वो बेईमान आदमी होता है। जिसने कहा कि यमुना को साफ नहीं करेंगे, तो वोट नहीं मांगेंगे, वो दूसरों को गाली दे रहे हैं।'