अत्यंत पिछड़ा सम्मेलन में गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- मुस्लिम समाज आपका 10 % आरक्षण खा जाता है

पटना के मिलर हाईस्कूल मैदाव में भाजपा के अत्यंत पिछड़ा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि अतिपिछड़ों की जो 37 फीसदी आबादी है, उनकी 15 सूत्रों मांगों को भाजपा ही पूरा करेगी। उन्होने कहा कि मुस्लिम समाज आपके आरक्षण के हिस्से का 10 फीसदी खा जाता है, इसे बचाना होगा। अतिपिछड़े समाज को एकजुट होकर रहना पड़ेगा। धर्म तभी बचेगा, जब जमात बचेगी, जमात तभी बचेगी, जब जाति बचेगी।
गिरिराज सिंह ने आरजेडी चीफ लालू यादव को घेरते हुए कहा कि उन्होने आज तक कुछ किया नहीं सिर्फ समाज को लड़वाने का काम किया। 1990 में वीपी सिंह की सरकार बीजेपी के बल पर चल रही थी। आरक्षण भाजपा की मदद से मिला। पिछड़ा आयोग को कानूनी दर्जा भी बीजेपी ने दिया था। लालू यादव ने जहर बोने के अलावा कोई काम नहीं किया। लालू जी डपोरशंखी हैँ, इनसे बचना है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अतिपिछड़ा हैं, उन्होंने दलित को राष्ट्रपति बनाया, आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बनाया, जो अतिपिछड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी नहीं होते तो देश के उच्च पद पर ये सब नहीं बैठ पाते। वहीं इस मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जनननायक कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने पहली बार आरक्षण देने का काम किया। उन्हें पीएम मोदी ने याद किया, और भारत रत्न दिया, इससे पहले किसी ने याद नहीं किया। बिहार में 21 मे 7 मंत्री अतिपिछड़ा समाज से हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि उपजातियों में नहीं बंटे अतिपिछड़े तो कोई दूसरा हिस्सा ले लेगा। 1990 से 2005 तक किसी का कोई हित नहीं हुआ। अब विकास की गति तेज हो रही है।