उनकी उम्र हो गयी है, यादाश्त कमजोर हो गयी है, जुबान फिसल गयी होगी: अशोक चौधरी

राजद (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह के अवसर पर मंच से कुछ ऐसा कह दिया जिसपर अब राजनीति होना शुरू हो गई है. लालू यादव ने बीते दिन बताया कि रांची जेल से उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को फोन किया था. बीजेपी जहां इसको लेकर जेल मैनुअल को तोड़ते का इल्जाम लगा रही तो वहीं जदयू इसको स्लिप ऑफ टंग यानि जुबान फिसल जाना बता रही है.
आपको बता दें कि मंत्री अशोक चौधरी आज जेडीयू कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे. उनसे सवाल पूछा गया कि लालू यादव ने कहा है कि उन्होंने जेल से ही सोनिया गांधी और कांग्रेस के दूसरे नेताओं से बात की थी. अशोक चौधरी ने कहा स्लिप ऑफ टंग हो गया होगा यानि उनकी जुबान फिसल गयी होगी. अशोक चौधरी ने कहा-उनकी उम्र हो गयी है, यादाश्त कमजोर हो गयी है. इसलिए जुबान फिसल गयी होगी. जेल से कौन फोन कर सकता है.
दरअसल बीते दिन लालू यादव ने कहा कि अखिलेश सिंह को मैंने खुद ही राज्यसभा सांसद बनाया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश सिंह मुझसे रांची जेल में मिलने आए थे और दूसरे किसी नेता को राज्यसभा भेजने की बात कर रहे थे लेकिन मैंने कहा कि तुम ही बन जाओ सांसद. मैंने रांची जेल से ही सोनिया गांधी को फोन लगा दिया. अहमद भाई को भी फोन कर दिया.