Movie prime

झारखंड विधानसभा चुनाव : सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में खटपट, कांग्रेस और झामुमो के एकतरफा फैसले से तेजस्वी नाराज़

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक ओर एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर खींचतान चल रही है, वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में भी असहमति की खबरें सामने आ रही हैं। आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने रांची में मीडिया से बातचीत करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस द्वारा एकतरफा निर्णय लेने पर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के रांची में मौजूद होने के बावजूद गठबंधन के ऐलान की जानकारी नहीं दी गई। मनोज झा के अनुसार, कांग्रेस और जेएमएम ने 70 सीटों पर गठबंधन का ऐलान कर दिया और आरजेडी को केवल 5 सीटें देने की बात कही जा रही है, जो सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी झारखंड में एक दर्जन से अधिक सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की क्षमता रखती है।

वहीं, हेमंत सोरेन ने 70 सीटों पर गठबंधन का ऐलान करते हुए मीडिया को इस बात की जानकारी दी। इसके जवाब में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सीट बंटवारे पर सभी प्रक्रियाएं इतमिनान से हो रही हैं और गठबंधन में किसी तरह की खटपट नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि झारखंड की जनता दोबारा हेमंत सोरेन की सरकार को समर्थन देगी।

News Hub