जीतन राम मांझी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- फूलपुर की लालच के लिए बिहारियों के भविष्य के साथ सौदा करना दुर्भाग्यपुर्ण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. इसको लेकर बयानबाजी भी तेज है. अब इसको लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि फूलपुर की लालच के लिए बिहारियों के भविष्य के साथ सौदा करना दुर्भाग्यपुर्ण है.
जीतन राम मांझी ने शिक्षकों की बहाली को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति में डोमिसाइल का पालन नहीं किया जा रहा है. विशेषकर उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को तरजीह दी जा रही है. जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर शिक्षक नियुक्ति को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमें मालूम चला है कि मेरे गया जिले के फतेहपुर प्रखंड में एक दो शिक्षक छोड़कर सारे के सारे उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हैं. राजस्थान के भी एक दो चयनित शिक्षक हैं बाकी सब उत्तर प्रदेश के हैं. उनमें भी फूलपुर के ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.