नीतीश कुमार के बयान के खिलाफ जीतन राम मांझी का मौन प्रदर्शन, अंबेडकर मूर्ति के पास बैठने की नहीं मिली अनुमति

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बीते दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हुए अपमान को लेकर आज से मौन धरना प्रदर्शन पर हैं. मांझी सुबह 11:30 बजे हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर की मूर्ति के सामने मौन सत्याग्रह करने जा रहे थे. तभी गेट बंद होने के कारण उन्हें मूर्ति के पास जाने की अनुमति नहीं मिली. मांझी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं.
जीतन राम मांझी समेत हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पोस्टर लेकर सीएम नीतीश का विरोध किया. 'दलितों और महिलाओं के सम्मान में पूरा बिहार मैदान में'. 'बेशर्म कुमार इस्तीफा दो'. 'सोनिया गांधी मौन तोड़ो- दलित और महिला अपमान पर कुछ तो बोलो'. 'सुन लीही जा आज के बिहार में पलटू कुमार खातिर का बा विचार' जैसे नारे लगाते ही नीतीश कुमार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया.
वैसे जीतन राम मांझी के मौन प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई अन्य भाजपा नेता बाबा साहब पार्क के बाहर पहुंचकर मांझी के पक्ष में समर्थन दिया. उन्होंने नीतीश कुमार को नैतिक रूप से बिहार के लिए अक्षम बताया. उन्होंने दलित और महिला विरोधी बताते हुए सीएम नीतीश से इस्तीफा मांगा.