Movie prime

जीतन राम मांझी कल करेंगे मौन प्रदर्शन, कहा- मेरे अपमान के सहारे पूरे दलित समाज को किया जलील

 

सदन में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से गुस्से में तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल किया. इसको लेकर जीतन राम मांझी समेत बीजेपी के कई नेताओं और मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. वहीं अब जीतन राम मांझी अपने हुए अपमान को लेकर एक मौन प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

Jitan Ram Manjhi gave advice to the Bihar government on the issue of  reservation | आरक्षण के मुद्दे पर जीतन राम मांझी ने दी बिहार सरकार को  नसीहत, कहा-अपनी तरफ से करें

आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने इसकी जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे अपमान के सहारे पुरे दलित समाज को ज़लील करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कल 14 नवम्बर 23 को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट अंबेडकर स्मारक पर एक मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमें सभी संगठनों के साथ-साथ मैं भी उपलब्ध रहुंगा। जय बिहार

दरअसल बीते दिन सदन में जीतन राम मांझी आरक्षण को लेकर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति को 1950 से आरक्षण मिल रहा है लेकिन आज तक सरकारी नौकरियों में इस तबके की हिस्सेदारी सिर्फ 3 प्रतिशत है. जीतन राम मांझी ने कहा कि आरक्षण बढ़ा दीजिये लेकिन उसे धरातल पर उतरना चाहिये. बिहार सरकार ने भी जो जातीय सर्वेक्षण कराया है, उसके आंकड़े सही नहीं लग रहे हैं.

अब मांझी के बोलने के बाद नीतीश कुमार उनपर भड़क गए. उन्होंने मांझी को तू तड़ाक करते हुए बेइज्जत करना शुरू कर दिया. नीतीश ने बोलना शुरू किया-इसको कोई आइडिया है, ये तो मेरी गलती है जो इस आदमी को हमने बना दिया था मुख्यमंत्री. कोई सेंस नहीं है इसको. ऐसे ही बोलता रहता है, कोई मतलब नहीं है.