JMM महासचिव विनोद पांडे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, जानें क्या है मामला
झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिल कर ओबीसी आरक्षण, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और सरना धर्म कोड के विषय में चर्चा करने के इच्छुक हैं। इस बाबत JMM के महासचिव विनोद पांडे ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख कर मिलने के लिए समय मांगा है।
विनोद पांड ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि झारखंड के 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें सांसद और विधायक होंगे राष्ट्रपति इस इन मुद्दों पर मिलना चाहते है। राष्ट्रपति से मिलने के दौरान प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन भी सौंपेगी। इस मांगों में 1932 खातियान आधारित स्थानीय नीति, सरना धर्म कोड और एससी-एसटी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे शामिल है। विनोद पांडे ने बताया कि स्थानीय नीति और आरक्षण बिल को राजभवन ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए लौटा चुकी है। राजभवन की ओर से कहा गया कि यह नहीं हो सकता है। उन्होने कहा कि यही वजह है कि अब हम सभी राष्ट्रपति से अपील करेंगे। उन्हे ज्ञापन देकर उक्त मांगों को स्वीकृति प्रदान करने को कहेंगे।