Movie prime

फिर से पदयात्रा पर निकलने जा रहे कन्हैया कुमार, बिहार के इस जिले से करेंगे शुरू

 
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार में फिर से पदयात्रा करेंगे. पिछले महीने 16 मार्च को कन्हैया कुमार ने पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से 'पलायन रोको, नौकरी' दो यात्रा की शुरुआत की थी.
बीते रविवार (30 मार्च, 2025) को कन्हैया कुमार की यात्रा अररिया पहुंची थी लेकिन यहीं के बाद रुक गई. इसके कई कारण सामने आए थे. पॉलिटिकल प्रेशर की चर्चा शुरू हो गई थी
अब मंगलवार (01 अप्रैल, 2025) को कन्हैया कुमार ने खुद इसका ऐलान किया कि वे अपनी पदयात्रा फिर से शुरू करने जा रहे हैं. एक्स पर पोस्ट कर कन्हैया कुमार ने इसकी जानकारी दी है.
कन्हैया कुमार ने एक्स पर लिखा है, ‘पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा विश्राम के बाद अठारहवें दिन फिर से उसी जोश और जुनून के साथ मन में बिहार को बदलने का संकल्प लिए अपने तय कार्यक्रम के अनुसार किशनगंज से पुनः प्रारंभ होगी. न्याय-प्रिय बिहार की जनता से सम्मिलित होने का अनुरोध है.
कन्हैया कुमार ने यात्रा बीच में रोक दी थी तो इसको लेकर यह बात सामने आई थी कि राहुल गांधी का सात अप्रैल को पटना में कार्यक्रम तय हुआ है. इसी को लेकर कन्हैया को फोन आया और उन्हें दिल्ली बुलाया गया है.
दूसरी ओर यह बात सामने आई थी कि कन्हैया कुमार के बाउंसरों और स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच अररिया में झड़प हो गई थी. कार्यकर्ता आफतानुर्रहमान को बाउंसर ने धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया था. कन्हैया को बीच में आना पड़ा था. उन्होंने दोनों पक्षों को डांटा था. इसके बाद कन्हैया को फोन आया और वे दिल्ली रवाना हो गए.