केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, कहा–जनता का फैसला आने तक कुर्सी पर नहीं बैठूंगा
Sep 15, 2024, 13:25 IST

केजरीवाल के इस कदम से आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ मनीष सिसोदिया भी कोई सरकारी पद नहीं लेंगे। पार्टी के अंदर से ही किसी अन्य नेता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा।
अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा, "मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं और जनता का निर्णय आने तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। जब तक जनता यह नहीं कह देती कि केजरीवाल ईमानदार हैं, तब तक मैं सीएम नहीं रहूंगा।"
इस घोषणा ने दिल्ली की राजनीतिक फिजा को गरमा दिया है और अब यह देखना होगा कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता इस घटनाक्रम पर क्या प्रतिक्रिया देती है।