Movie prime

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू की बढ़ी मुश्किलें, केंद्र सरकार से CBI को मुकदमा चलाने की मिली अनुमति

 

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गई है. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव पर केस चलेगा. केंद्र सरकार से सीबीआई को इसकी इजाजत मिल चुकी है. 1 महीने पहले सीबीआई ने केंद्र से लालू के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी थी. वैसे मंगलवार को सीबीआई की ओर से यह जानकारी राउज एवेन्यु कोर्ट में दी गई. 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव 10 फरवरी को सिंगापुर से लौटेंगे लेकिन बिहार  नहीं आएंगे - rjd chief lalu prasad yadav will return from singapore on 10  february but not come to bihar

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में ताजा आरोप पत्र के संबंध में गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. सीबीआई ने बताया कि हमने लालू के अलावा रेलवे के 3 अधिकारियों के खिलाफ भी केस चलाने की मंजूरी मांगी थी. जो फिलहाल नहीं मिली है. उम्मीद है कि एक हफ्ते में इजाजत मिल जाएगी.