लालू यादव दिल्ली AIIMS के CCU में भर्ती, हाथ-कंधे में जख्म के बाद बिगड़ी तबीयत
Updated: Apr 3, 2025, 11:56 IST

डॉक्टर राकेश यादव ने कहा, 'लालू को अस्पताल के कार्डियो न्यूरो सेंटर की कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है।'
बुधवार को पटना के पारस अस्पताल में चेकअप के बाद उन्हें फ्लाइट से देर रात दिल्ली लाया गया। उनके साथ राबड़ी देवी भी मौजूद थी। बेटी मीसा भारती मंगलवार से ही दिल्ली में हैं। हालांकि, तेजस्वी फिलहाल पटना में ही हैं।
वहीं, पटना में बुधवार को तेजस्वी यादव ने बताया, 'कई दिनों से पिता के कंधे और हाथ में जख्म है। लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। बाद में पता चला कि बीपी भी काफी लो रह रहा है। बीपी अचानक 88/44 पहुंच गया था। अब दिल्ली एम्स में उनका इलाज होगा।'
बता दें 76 साल के लालू यादव कई सालों से डायबिटीज के पेशेंट हैं। उनकी हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है।
