Movie prime

"बिहार=बलात्कार" वाले पोस्ट पर बुरे फंसे लालू यादव, केस दर्ज, 24 अक्टूबर को होगी सुनवाई

 

सोशल मीडिया एक्स पर 'बिहार = बलात्कार' लिखने के मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव पर केस दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर कोर्ट में वकील सुधीर कुमार ओझा ने लालू के खिलाफ परिवाद दायर किया है। वकील सुधीर ओझा ने लालू पर बिहारियों की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

वकील ने कहा है कि 'बिहार मतलब बलात्कार लिखकर लालू ने राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश की है। ये प्रदेश के अलावा यहां के लोगों के साथ खिलवाड़ है। राजद सुप्रीमो ने बिहारियों को बलात्कारी बताकर जानबूझकर यहां के लोगों को अपमानित करने का काम किया है।' वकील ने लालू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 24 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई होगी।

दरअसल, दो दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में हुए 20 बलात्कार की घटनाओं की सूची जारी की थी। तेजस्वी ने एक्स पर दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार से जवाब मांगा था। तेजस्वी के ट्वीट को शेयर करते हुए लालू ने एक्स पर बिहार का मतलब बलात्कार बताया था। लालू ने एक बार नहीं बल्कि 32 बार एक्स अकाउंट पर ‘बिहार=बलात्कार’ लिखा था।