PM Modi के भैंस वाले बयान पर Lalu Yadav ने ली चुटकी, बोले- उनको ऊंट दे देंगे, बार-बार बिहार आने पर भी बोले
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भैंस वाले बयान पर पलटवार किया है। पटना में मीडिया ने जब लालू यादव से सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरासत कर के हवाले से कहा है कि आइएनडीआइए वाले आएंगे तो आपके दो भैंस में से एक भैंस ले लेंगे। इस पर लालू ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऊंट ले जाइए आप। उनको ऊंट दे देंगे।
प्रधानमंत्री के बार-बार बिहार दौरे पर आने के बाबत पूछे जाने पर लालू ने कहा कि उनका बार-बार आना यह बता रहा है कि अब उनका अंत हो गया है। उन्होंने दावा किया कि आइएनडीआइए इस बार हर तरफ जीत रही है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस और आइएनडीआइए पर विरासत कर को लेकर लगातार हमला बोल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वे विरासत कर लगाएंगे और विरासत में मिली संपत्ति का आधे से ज्यादा हिस्सा छीन लेंगे। इसे लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''अगर आपके पास दो भैंस हैं तो सत्ता में आने पर कांग्रेस एक छीन लेगी।''