CM नीतीश की प्रगति यात्रा में लगे लालू जिंदाबाद के नारेः बोधगया में मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले खड़ी थी भीड़
Feb 13, 2025, 13:08 IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान गया पहुंचे। मुख्यमंत्री जैसे ही बोधगया पहुंचे, भीड़ से 'लालू यादव जिंदाबाद' के नारे लगने लगे। थोड़ी देर में पुलिस वाले भीड़ की ओर दौड़े। पुलिस को आता देख नारेबाजी कर रहे लोग भाग खड़े हुए। इस दौरान डिप्टी CM सम्राट चौधरी भी नीतीश कुमार के साथ थे।
मुख्यमंत्री बतासपुर गांव में बने बतासपुर डैम का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान भी भीड़ से 'लालू यादव जिंदाबाद' के नारे लगने लगे।
गया में नीतीश कुमार ने 14 लाख 37 हजार 96.09 करोड़ की लागत से बनने वाली 1,714 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
नीतीश कुमार गया शहर में प्रभावती अस्पताल परिसर का दौरा करेंगे, जहां 29 करोड़ की लागत से बने नए मॉडल अस्पताल भवन का उद्घाटन होगा। इसके बाद वे गया कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
गया दौरे के दौरान नीतीश कुमार कई अहम विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
तेजस्वी यादव लगातार CM नीतीश की यात्रा पर हमले कर रहे हैं। कुछ दिन पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा और महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए 104 करोड़ खर्च करेंगे। अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में चाय-पानी और अल्पाहार में 114 करोड़ सरकार के खजाने से खर्च करेंगे।'

'इसके अलावा 150 करोड़ एक PR कंपनी को भी दिया जाएगा। हमारे 10 लाख सरकारी नौकरियों के प्रण पर हमसे ये पूछने वाले शख़्स ने कि पैसा कहां से लाएगा। नौकरियों के लिए पैसा क्या बाप के घर से लाएगा।'