बिहार में चीनी मील नहीं खुलने पर मीसा भारती का तंज, बोलीं- क्या पीएम मोदी को डायबिटीज हो गया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि 'कांग्रेस जो वादा करती है वह पूरा नहीं करती है'. सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर वादा खिलाफी के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से लंबे-लंबे वादे किये थे. जनता ने उसे पूरा करने के लिए दो टर्म दिया. यह तीसरा टर्म चल रहा है. मीसा भारती ने पीएम मोदी पर बिहार में चीनी मिल खोले जाने के वादे को पूरा करने पर तंज कसा.
पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार में जो बंद पड़ी चीनी मिल हैं उसको खुलवाएंगे. इस चीनी मिल से चाय पियेंगे. क्या प्रधानमंत्री जी बिहार की जनता को बताएंगे कि उन्हें डायबिटीज हो गया है. चीनी मिल खुलेगी की नहीं. कब चाय पियेंगे, प्रधानमंत्री जी को बताना चाहिए.
मीसा भारती ने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार है. कितनी फैक्ट्रियां बिहार में लगी है, कोई इस पर जवाब नहीं देता है. यह सब बातें सिर्फ बोलने से प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है. मीसा भारती ने कहा कि विपक्ष, जब सत्ता पर प्रश्न पूछता है उसका जवाब नहीं देना प्रधानमंत्री का काम है. जनता से जुड़े हुए मुद्दे पर जब हम लोग प्रश्न पूछते हैं तो उनको लगता है कि विपक्ष क्यों सवाल पूछ रहा है.
बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. सांसद मीसा भारती ने कहा कि सभी दल के नेता यही कहते हैं कि हम लोग अच्छा कर रहे हैं. हम लोग सारी सीट जीत रहे हैं. यह हम सिर्फ कहने के लिए नहीं बोल रहे हैं, हम लोग जनता के मुद्दे पर जनता के बीच जा रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं इंडिया गठबंधन की जीत होगी.
आरसीपी सिंह के नई पार्टी बनाने पर मीसा भारती ने कहा लोकतंत्र में सबका अधिकार है पार्टी बनाने का. चुनाव आने वाला है. जेडीयू से आरसीपी सिंह जुड़े रहे हैं फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया गया था, इसका जवाब तो भारतीय जनता पार्टी को बोलना चाहिए था. अभी तक वह चुप क्यों है आरपी सिंह के मामले पर सबको अपना अधिकार है जानता लेकिन डिसाइड करेगी क्या करना है.
प्रशांत किशोर के बारे में मीसा भारती ने कहा जब वह बीजेपी के साथ थे तो तरह-तरह की राय क्यों नहीं देते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थे तो क्यों नहीं रखे थे. आज क्यों उनको याद आ रहा है. खुद का जब फायदा होगा तो बिहार के बच्चों का भविष्य याद आता है. चुनाव आया है तब बिहार के बच्चों का याद आ रहा है. आपका बच्चा पढ़ना चाहिए तो क्यों नहीं बीजेपी से प्रश्न पूछ रहे हैं, 20 साल से आप लोग हैं, आपके लिए हम काम किए हैं कितनी फैक्ट्रियां लगायी.