Movie prime

मेरे पति को सीएम बनने के लिए लालू ने मरवा दिया, बीजेपी सांसद ने लगाया बड़ा आरोप

 

बीजेपी सांसद ने लालू परिवार पर जोरदार जुबानी हमला किया है. उन्होंने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'मेरे पति को सीएम बनने के लिए लालू जी ने मरवा दिया. लालू जैसे लोग सिर्फ अपने परिवार की महिलाओं को सम्मान देते हैं, उन्हें दूसरे लोगों से कोई मतलब नहीं है. यह कहना है बीजेपी की शिवहर सांसद रमा देवी का. 

विवादित टिप्पणी पर बोलीं रमा देवी, आजम खान जैसे लोगों का सामना करने की ताकत  रखती हूं | bjp MP Rama Devi says she has the power to face a man like

आपको बता दें कि सांसद रमा देवी ने पटना के गर्दनीबाग में मंगलवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा जातीय गणना के आंकड़ों में फर्जीवाड़ा के विरोध में एक धरना आयोजित किया गया था। इस धरना को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद ने लालू प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। रमा देवी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री बनने के लिए उनके पति को मरवा दिया था। 

उन्होंने कहा कि लालू जैसे लोग सिर्फ अपने परिवार की महिलाओं को सम्मान देते हैं और अन्य महिलाओं के लिए उनके मन में किसी तरह का सम्मान नहीं होता है। ऐसे लोग बहुत ही बेशर्म होते हैं। उन्होंने कहा कि लालू के यहां हर दिन घोटाले होते हैं। जेल में जाओ, जेल से बैल पर आओ उनका पुराना काम है लेकिन ऐसे लोगों के शर्म नहीं आती.  लालू परिवार के लोग ने जानबूझकर इस बार जातीय गणना में अपने जाति के लोगों की संख्या को बढ़ाकर पेश करने का काम किया है. साथ ही अल्पसंख्यकों की संख्या को भी बढ़ाकर दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. वह भ्रम में है कि बिहार की अन्य जातियां उनसे डर जाएंगी.