Movie prime

खड़गे की चिट्ठी पर नड्डा का पलटवार, लिखा-राहुल की करतूतें भूल गये ?

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ओपन लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने सवाल उठाया कि खड़गे राहुल गांधी और उनके नेताओं की आपत्तिजनक बयानबाज़ियों को या तो भूल चुके हैं या जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं।

जेपी नड्डा ने खड़गे से पूछा कि आखिर क्या मजबूरी है जो राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहकर अपमानित किया, उनके पक्ष में खड़गे क्यों खड़े हैं? नड्डा ने राहुल के बयानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पूरे देश को उनकी मानसिकता पता है, फिर भी उन्हें बचाने की कोशिश क्यों की जा रही है।

खड़गे की चिट्ठी पर नड्डा का पलटवार, लिखा-राहुल की करतूतें भूल गये ?

खड़गे की चिट्ठी पर नड्डा का पलटवार, लिखा-राहुल की करतूतें भूल गये ?

जेपी नड्डा ने खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी को 110 से अधिक गालियां दी हैं। उस वक्त राजनीतिक शुचिता और मर्यादा की बातें कहां थीं? उन्होंने खड़गे से पूछा कि दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है? उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को  याद दिलाया कि ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, नीच, ‘कमीना, कभी मौत का सौदागर’, ‘जहरीला सांप’, बिच्छू’, ‘चूहा’, ‘रावण’, ‘भस्मासुर’, ‘नालायक’, कुत्ते की मौत मरेगा’, ‘मोदी को जमीन में गाड़ देंगे, ‘राक्षस’, ‘दुष्ट’, ‘कातिल’, ‘हिंदू जिन्ना’, जनरल डायर, ‘मोतियाबिंद का मरीज’, ‘जेबकतरा’, ‘गंदी नाली’, ‘काला अंग्रेज’, ‘कायर’, ‘औरंगजेब का आधुनिक अवतार’, ‘दुर्योधन’, हिंदू आतंकवादी, गदहा, नामर्द’, ‘चौकीदार चोर है, ‘तुगलक’, ‘मोदी की बोटी-बोटी काट देंगे, ‘साला मोदी’,नमक हराम’, ‘गंवार और ‘निकम्मा’ जैसे शब्द का इस्तेमाल हुए। नड्डा ने यह भी कहा पीएम मोदी के माता-पिता को भी नहीं छोड़ा गया, उनका भी अपमान किया गया। 

अपने जवाब में नड्डा ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा। पत्र के अंत में राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ का जिक्र करते हुए कहा, “स्वार्थ सत्ता में डुबी कांग्रेस पार्टी की कथित ‘मोहब्बत की दुकान’ में जो प्रोडक्ट बेचा जा रहा है, वह जातिवाद का जहर है, वैमनस्यता का बीज है, राष्ट्रविरोध का मसाला है और देश को तोड़ने का हथौड़ा है. उम्मीद है कि आपको, आपकी पार्टी और आपके नेता को उनके प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे।”

बताते चलें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कार्रवाई की मांग की थी। खड़गे ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि उनके नेताओं पर लगाम लगाई जाए, क्योंकि उनकी भाषा हिंसक और आपत्तिजनक हो रही है।