Movie prime

नेहा शर्मा ने किया मतदान, पिता अजीत शर्मा ने मतदाताओं से वोट करने की अपील, बोले- मुझे पूरा यकीन है भागलपुर जीतेगा

 

अभिनेत्री व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने मतदान करने के बाद कहा कि मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें. यहां भागलपुर की जनता जीतेगी. मतदान करने के लिए अजीत शर्मा अपनी पत्नी और बेटी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे. नेहा शर्मा ने कहा कि चुनाव के समय मैं वोट डालने जरूर आती हूं.

अभिनेत्री नेहा शर्मा आम मतदाताओं की तरह ही अपने मत का प्रयोग करने पहुंची और सारे नियमों का पालन करते हुए मतदान किया. उन्होंने वोट कास्ट करने के बाद मतदाताओं से वोट करने की अपील की. नेहा शर्मा ने कहा कि सभी अपने मत का प्रयोग जरूर करें.

भागलपुर जरूर जीतेगा. भागलपुर का जरूर विकास होगा. यही उम्मीद है कि हम सब मिलकर उस जीत को सेलिब्रेट करे. मैं बहुत खुश हूं. सही उम्मीदवार को वोट करें.

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने मतदान करने के बाद मतदाताओं से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि "बूथ पर काफी कम मतदाता दिख रहे हैं. मैं अपील करूंगा की वोट डालने के लिए अपने-अपने घरों से निकले. भागलपुर का विकास चाहते हैं तो आइये और वोट कीजिए."

भागलपुर में दूसरे चरण में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान है. एनडीए उम्मीदवार अजय मंडल और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. फिलहाल शांतिपूर्ण मतदान जारी है.