Movie prime

कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के लिए नया ढांचा, पांच सेक्शन होंगे गठित, राहुल गांधी से होगी खास मुलाकात

झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को और अधिक सशक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए एक अहम पहल की है। प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठनात्मक संरचना को बेहतर करने के उद्देश्य से पांच अलग-अलग सेक्शन बनाने का निर्णय लिया गया है।

इन सेक्शनों का मुख्य उद्देश्य पार्टी के आंतरिक समन्वय को बेहतर बनाना, जानकारी का सुचारू आदान-प्रदान सुनिश्चित करना और वैधानिक निकायों की बैठकों में भागीदारी को व्यवस्थित करना है। गठित किए जाने वाले सेक्शन निम्नलिखित कार्यों पर केंद्रित होंगे —

  • एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) से पत्राचार
  • संगठन निर्माण और विस्तार
  • 20 सूत्री कार्यक्रम बोर्ड से जुड़ी गतिविधियां
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं का डेटा प्रबंधन

महत्वपूर्ण बैठकें और आगामी योजनाएं
10 जुलाई को झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू की मौजूदगी में विधायकों की बैठक और राजनीतिक मामलों की समिति (Political Affairs Committee) की बैठक बुलाई गई है। इसके अतिरिक्त 14 जुलाई को सभी कांग्रेस विधायक और मंत्री राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राज्य सरकार की योजनाओं और संगठन के क्रियाकलापों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक सुरेश बैठा, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कांग्रेस द्वारा उठाया गया यह कदम संगठन की कार्यशैली को अधिक प्रभावी और समन्वित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।