नीतीश कुमार ने मानी विपक्ष की मांग, बिहार से एक टीम भेजी जाएगी तमिलनाडु
Fri, 3 Mar 2023

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले को लेकर बिहार की सियासत काफी गरम है. इस मुद्दे को लेकर लगातार बिहार विधानसभा में सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. बीजेपी ने तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों के मुद्दे पर सरकार को घेरा और इसपर दावा किया वहां पर 12 मजदूरों के मौत की खबर मिल रही है. जिन परिवारों के लोगों की हत्या हुई उनके लिए सरकार मुआवजे का इंतजाम करे. उन्होंने मांग करते हुए सदन के पटल पर रखा कि एक जांच टीम बनाकर तमिलनाडु भेजी जाए. वहीं अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के मांग को मान लिया है.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु मामले में बिहार के डीजीपी को तलब कर यह निर्देश दिया है कि, बिहार से एक टीम वहां भेजी जाए.