Movie prime

नीतीश कुमार ने मानी विपक्ष की मांग, बिहार से एक टीम भेजी जाएगी तमिलनाडु

 

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले को लेकर बिहार की सियासत काफी गरम है. इस मुद्दे को लेकर लगातार बिहार विधानसभा में सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. बीजेपी ने तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों के मुद्दे पर सरकार को घेरा और इसपर दावा किया वहां पर 12 मजदूरों के मौत की खबर मिल रही है. जिन परिवारों के लोगों की हत्या हुई उनके लिए सरकार मुआवजे का इंतजाम करे. उन्होंने मांग करते हुए सदन के पटल पर रखा कि एक जांच टीम बनाकर तमिलनाडु भेजी जाए. वहीं अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के मांग को मान लिया है. 

Bihar CM Nitish Kumar rules out free power, says smart pre-paid meters by  2025 | Patna News - Times of India

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु मामले में बिहार के डीजीपी को तलब कर यह निर्देश दिया है कि, बिहार से एक टीम वहां भेजी जाए. 

Use old NPR format, urges Bihar CM Nitish Kumar