Movie prime

नीतीश कुमार और ललन सिंह सिर्फ लोगों को यूज करना जानते है: आशीष रंजन सिंह ( टीम आरसीपी)

 

जनता दल यूनाइटेड में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बगावती तेवर में दिख रहे हैं. कुशवाहा पार्टी में अपनी हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं तो वहीं नीतीश कुमार उन्हें इग्नोर करने में लगी हुई है. वहीं टीम आरसीपी के नेता आशीष रंजन सिंह ने कहा है की जनता दल (यूनाइटेड) का गठन लव कुश अतिपिछड़ा के हक़ उनकी आवाज  को बुलंद करने के लिए किया गया था. पर आज जिस तरह से दिख रहा है पहले लव को अलग किया गया. 

टीम आरसीपी के नेता आशीष रंजन सिंह ने कहा कि, जनता दल (यूनाइटेड) का गठन लव कुश अतिपिछड़ा के हक़ उनकी आवाज  को बुलंद करने के लिए किया गया था. पर आज जिस तरह से दिख रहा है पहले लव को अलग किया गया. आज कुश के नेता उपेन्द्र कुशवाहा के साथ भी वहीं किया जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने सही कहा है जो हमारे नेता आर सी पी सिंह हमेशा कहते आए है कि  ये सभी लोग जदयू को खत्म कर राजद में जाएंगे और वहीं होता दिख भी रहा है  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह  सिर्फ लोगों को यूज करना जानते है. ये पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज को बर्बाद करने का लगता है सुपारी ले रखे है.