लालू के करीबी विधायक बोले- नीतीश हमारे साथ आने वाले हैं, इसलिए दिल्ली नहीं गए
Feb 20, 2025, 17:02 IST

लालू यादव के करीबी और मनेर से RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने CM नीतीश कुमार को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों ने उनसे नीतीश के दिल्ली के CM की शपथ ग्रहण में नहीं जाने को लेकर सवाल किया था।
जवाब में उन्होंने कहा कि 'वहां क्यों जाएंगे। नीतीश कुमार तो हमारे साथ आने वाले हैं।'
गुरुवार को पटना के मनेर में सनशाइन रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में भाई वीरेंद्र ने ये बयान दिया है।
इससे पहले 26 दिसंबर 2024 को भाई वीरेंद्र ने खगड़िया में कहा था, 'राजनीति में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता। हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए। खेला होता रहा है, आगे भी होगा देखते रहिए। अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे। उनका भी मन सांप्रदायिक शक्तियों के साथ रहकर भर चुका है। राजनीति में कुछ भी संभव है।'
भाई वीरेंद्र के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि 'इंडी गठबंधन नेता विहीन, नीति विहीन और संस्कार विहीन हैं। जैसे एक प्रजाति के पशु की जीभलपलपाती है, वैसे बिहार का CM बनने के लिए उनकी जीभ लपलपा रही है। मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने से कुछ नहीं होने वाला है। नीतीश कुमार बिहार NDA के नेता हैं और आगे भी रहेंगे।'
