Movie prime

नीतीश कुमार को लगा झटका, JDU के 17 नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का थामा हाथ

 

बिहार की सियासत में उठा-पठक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को जनता दल (यू) के लगभग डेढ़ दर्जन नेता उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल हो गए. दरअसल, विरासत बचाओ यात्रा के पहले चरण के समापन के बाद उपेंद्र कुशवाहा पटना पहुंचे और उन्होंने जनता दल (यू) के 17 नेताओं को अपनी पार्टी की सदस्यता दिला दी.

उपेंद्र कुशवाहा-फाइल फोटो

कुशवाहा की पार्टी में जो लोग शामिल हुए, उनमें जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष (गया) सतीश शर्मा, किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष शशिकांत, किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव संजय कुमार और मंजेश शर्मा पटना महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष उने कुमार और विजय कुमार चौहान समेत 17 नेता शामिल हैं.

upendra kushwaha

कुशवाहा लंबे वक्त से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे. महागठबंधन की सरकार में उपेंद्र कुशवाहा को कोई मंत्रालय नहीं मिला. इसके अलावा ललन सिंह को दोबारा अध्यक्ष बना दिया गया इस अनदेखी से वो नाराज चल रहे थे. उपेंद्र कुशवाहा लगातार पार्टी कमजोर होने की बात कहते थे लेकिन सीएम नीतीश कुमार नजर अंदाज कर रहे थे जिससे वो जेडीयू में बागी बन गए और आज जेडीयू से रास्ता अपना अलग कर लिया.

Without taking name, Nitish shows Upendra Kushwaha the door - THE NEW INDIAN