सदन में नीतीश कुमार को बयान देना पड़ा महंगा! मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीते दिन सदन में महिलाओं को लेकर जो बातें कही उसको लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ हैं. वहीं अब नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर किया गया है. नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है.
आपको बता दें कि मंगलवार को सदन में दिए गए नीतीश के बयान के खिलाफ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने यह परिवाद दायर किया है. अनिल कुमार सिंह ने 354D, 504, 505, 509 आईपीसी और 67 आईटी एक्ट के तहत परिवाद दायर किया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज कुमार लाल ने 25 नवंबर को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है. अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि उस टिप्पणी को सुनकर बिहार की बेटी अपने आप को लज्जा महसूस कर रही है. छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियों के ऊपर सोशल मीडिया के जरिए गलत संदेश जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. इसलिए इसको लेकर कोर्ट में परिवार दायर की गई है.