नीतीश कुमार को दिल्ली में कोई भाव ही नहीं दिया जिसके कारण अब मूंह लटकाकर इन्हें वापस आना पड़ रहा: सम्राट चौधरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी दिल्ली की यात्रा पर गए और बिना किसी से मिले एक दिन में ही वे पटना लौट आए. अब इसको लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर तंज कर रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश जी अपने पॉलिटिक्स के लिए दिल्ली गए मगर उन्हें वहां कोई भाव ही नहीं दिया.
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं से मुलाकात होनी थी मगर नीतीश कुमार किसी से मिले बिना अब दिल्ली से वापस आ गये हैं. नीतीश कुमार के बिना किसी से मुलाकात किए वापस आने के मामले को लेकर भाजपा ने जोरदार तंज कसा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश जी अपने पॉलिटिक्स के लिए दिल्ली गए हैं. लेकिन, किसी भी गठबंधन के लोगों ने इन्हें भाव नहीं दिया, यह टाइम मांगते रह गए किसी ने दिया नहीं. इसके बाद अब मूंह लटकाकर वापस आना पड़ रहा है. ऐसे में अब नीतीश कुमार जी की राजनीतिक हैसियत क्या रह गई है देश में यह देश के गठबंधन के लोग जानते हैं.