Movie prime

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले PM मोदी से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, 4 बजे अमित शाह से होगी मुलाकात

 

लोकसभा चुनाव के नतीजे से ठीक पहले आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे हैं वह दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं. एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को नुकसान दिखाया गया है. ऐसे में इस वक्त पीएम के साथ नीतीश कुमार की बैठक का काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हालांकि अभी दोनों नेताओं की बैठक की वजह को लेकर खुलासा नहीं हुआ है. पीएम के साथ मुलाकात के बाद नीतीश कुमार शाम 4:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे .

 पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार की होने वाली बैठक की वजह को लेकर फिलहाल किसी तरह की बात सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि दोनों नेता बैठक में कल आने वाले नतीजे को लेकर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे .

नीतीश कुमार 2 दिन के दिल्ली दौरे पर है इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश कुमार ने कहा है कि एक बार फिर देश में एनडीए के सरकार बनेगी रविवार को दिल्ली पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दिया की एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत आ रहा है इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि इंडिया के सरकार जरूर बनेगी आज ही नितेश कुमार पटना लौटने का भी कार्यक्रम है 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम ने काफी लंबा चुनाव प्रचार किया मुझे लगता है कि आराम के लिए वह दिल्ली गए होंगे इंडिया नेताओं से कम की मुलाकात के सवाल पर चौधरी ने कहा यह तो सामान्य बात है दिल्ली गए हैं तो बड़े नेताओं से उनकी बात जरूर होगी