सम्राट चौधरी के आजादी वाले बयान पर नीतीश कुमार ने कहा- जिसको आजादी के बारे में पता नहीं है वह पूरी तरह से इलीगल है

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आजादी वाले बयान पर अब खूब सियासत हो रही है. बीते दिन जहां सम्राट चौधरी ने कहा था कि देश को आजादी 1947 में नहीं बल्कि 1977 में मिली थी. अब इनके इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिसको आजादी के बारे में पता नहीं है वह पूरी तरह से इलीगल है.
बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया वालों ने जब सम्राट के बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि, हम तो उन लोगों के किसी बात पर ध्यान ही नहीं देते हैं. देश को आजादी कब मिली यह सबको मालूम है. जिसको आजादी के बारे में मालूम नहीं है, इसका मतलब कि वह कितना इलीगल है. छोड़िए न उनसब को, उन सबका कोई वैल्यू है.
दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा था कि मेरे मायने में तो देश को आजादी 1977 से मिली है. 1947 में अंग्रेज से देश की आजादी तो जरूर मिली. लेकिन, असल आजादी 1977 के आंदोलन के बाद हुई. वैसे ये बाते सम्राट चौधरी ने पटना के विद्यापति भवन में बोल रहे थे. अब इसी बयान को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है.