Movie prime

दिल्ली में जेपी नड्‌डा से मिलेंगे नीतीश कुमार, विधानसभा में एनडीए की रणनीति पर होगी चर्चा

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। आज शाम 4:30 बजे सीएम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा से मुलाकात करेंगे। संभावना है कि आनेवाले चुनाव में एनडीए की रणनीति पर दोनों के बीच चर्चा होगी। सोमवार को उनका रूटीन चेकअप हुआ। जिसके बाद वो दिल्ली स्थित अपने आवास पहुंचे। बता दें कि नीतीश कुमार निजी कारणों से 29 दिसंबर को पटना से दिल्ली पहुंचे थे।

नीतीश कुमार और जेपी नड्डा के बीच होने वाली इस बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात एनडीए के अंदरूनी समीकरण और बिहार में भाजपा-जेडीयू गठबंधन को लेकर अहम निर्णय का संकेत दे सकती है।

बता दें कि सीतामढ़ी में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए RJD के दरवाजे बंद हो चुके हैं। मुख्यमंत्री के साथ सरकार चलना अपने पैर पर कुल्हारी मारने जैसा है। मुख्यमंत्री के सिर्फ चेहरे पर सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री टायर्ड हो चुके हैं और रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं।