बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ीं, गैर जमानती वारंट जारी, हो सकती है गिरफ्तारी, जानिये क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। उनके के खिलाफ रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है, जिसमें उन्हें कोर्ट ने 17 नवंबर को उन्हें पेश करने का आदेश का दिया है। बता दें कि ये मामला साल 2019 लोकसभा चुनाव है और आचार संहिता के उल्लघंन से जुड़ा है।
कई बार हाजिर होने का भेजा गया नोटिस
इस मामले में जयाप्रदा को कोर्ट की ओर से कई बार हाजिर होने का नोटिस भेजा गया, लेकिन वो एक बार भी हाजिर नहीं हुई। जिसको देखते हुए कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था। जिसके अनुसार 8 नवंबर की तारीख को उन्हें कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन 8 नवंबर को भी जयाप्रदा कोर्ट नहीं पहुंची। अब कोर्ट की ओर से हाजिर होने की तारीख 17 नवंबर तय की गई है। यदि इस बार वो कोर्ट में हाजिर नहीं होती है, तो उनकी गिरफ्तारी तय है। अब देखना होगा कि इस बार कोर्ट में हाजिर होतीं है या फिर कोर्ट उनकी गिरफ्तारी करता है।