Movie prime

चुनावी मैदान में उतरी कुख्यात चन्दन तस्कर की बेटी, जानें किस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। ऐसे में बड़ी खबर तमिलनाडु से आ रही है। दरअसल तमिलनाडु के कृष्णागिरी लोकसभा सीट पर तमिल राष्ट्रवादी पार्टी ने उम्मीदवार के तौर पर कुख्यात चन्दन तस्कर वीरप्पन की बेटी, विद्या रानी को उतारा है। पेशे से वकील विद्या ने भाजपा का दामन छोड़, NTK (तमिल राष्ट्रवादी पार्टी) के टिकट पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं।  

गौरतलब है कि, अभिनेता-निर्देशक सीमान की पार्टी NTK तमिलनाडू और पुडूचेरी में 40 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में खड़ा कर रही है। सीमान ने चेन्नई में आयोजित एक जनसभा में कहा कि विद्या रानी कृष्णागिरी से NTK की उम्मीदवार होंगी। NTK के 40 उम्मीदवारों में आधी महिलाएं हैं। कृष्णागिरी में बच्चों का एक स्कूल चलाने वाली विद्या रानी ने मीडिया से कहा कि वह अपने पिता वीरप्पन से केवल एक बार मिली। उनके पिता वीरप्पन ने ही उनके जीवन को नई दिशा दी। वह कहती हैं कि जब वह तीसरी कक्षा में थीं, तब तमिलनाडु-कर्नाटक सीमा पर गोपीनाथम में अपने दादा के घर पर अपने पिता से पहली और आखिरी बार मिलीं थीं। करीब आधे घंटे की मुलाकात में पिता ने उससे मेहनत करके नाम कमाने के लिये कहा था। उनकी बातें आज भी उनकी दिमाग में ताजा है। विद्या रानी का कहना है कि आज मैं अपनी जिंदगी में जहां हूं वहां तक पहुंचाने में पिता की बातों ने अहम भूमिका निभाई है।