भाजपा की मांग पर उपराज्यपाल ने लाखों लोगों को वैध बिजली का मीटर मिलने की राह खोली : वीरेन्द्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के सक्सेना द्वारा आज भाजपा संगठन एवं सांसदों की दिल्ली के शहरीकृत गांवों, अनधिकृत कालोनियों, विभिन्न सरकारी योजनाओं में सरकारी भूमी आवंटकों के आलावा नान कंफर्मिंग एरिया के गोदामों एवं फैक्ट्रियों को बिना एन.ओ.सी., बिजली का मीटर देने की मांग को स्वीकृत कर आदेश पत्र जारी करने का स्वागत किया है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि शहरीकृत गांवों एवं अनधिकृत कॉलोनी आदि के लाखों नागरिकों एवं व्यापारियों के जीवन में आज की रात दिल्ली दीवाली की रात जैसी है क्योंकि अब उन्हे भी वैध बिजली का मीटर मिल सकेगा। पहले कांग्रेस, फिर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपने राजनीतिक एवं आर्थिक लाभ के लिए कॉलोनियों तो कटवाईं, पर उन्हे वैध बिजली, पानी कनेक्शन और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाएं नही दीं। जिसके कारण लोगों को चोरी से बिजली पानी खरीदने को बाध्य किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गत माह उपराज्यपाल ने ग्रामीण आंचलों में भूमी म्यूटेशन खोलने की लोगों की 15 वर्ष पुरानी मांग को भी पूरा किया था और आज बिजली के कनेक्शन के लिए एन.ओ.सी. की बाध्यता खत्म करने के भाजपा संगठन एवं सांसदों की मांग को स्वीकार कर उपराज्यपाल ने लाखों दिल्ली वालों के लिए दीपावली से एक माह पूर्व ही दीपावली जैसा माहौल बना दिया है।