पप्पू यादव ने संसद में उठाया पेपर लीक का मुद्दा, बोले- पेपर, एग्जामिनेशन और घोटाला...यह एक पूरक बन गया है
देश की अहम परीक्षाओं में पेपर लीक एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। हालांकि, कई बार पेपर लीक की सिर्फ अफवाहें उड़ती हैं लेकिन इन अफवाहों से परीक्षाएं और परीक्षार्थी दोनों ही प्रभावित होते हैं। हाल ही में बिहार में BPSC परीक्षा के दौरान पेपर लीक की अफवाह उड़ी थी और फिर जमकर उपद्रव भी हुआ था। राज्य के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने अब पेपर लीक जैसे बेहद ही संवेदनशील मामले को लोकसभा में उठाया है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कोई परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं होता है।
पप्पू यादव ने लोकसभा में कहा, 'पेपर, एग्जामिनेशन और घोटाला...यह एक पूरक बन गया है। बीपीएसी, यूपीएससी, नियोजित शिक्षक, शिक्षक कर्मचारी का। पेपर लीक का मामला लगातार चल रहा है। परम ज्ञान निकेतन गया से लेकर कई स्कूलों में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं...बिना पेपर लीक के एग्जामिनेशन नहीं होता है। अभी सीजीएल में सामने आया कि उसमें 40 लाख रुपया लिए गए बच्चे से। नॉर्मलाइजेनश का मुद्दा उठा। सॉफ्टवेयर के चलते 85,000 बच्चे फॉर्म नहीं भर सके। पेपर का भ्रष्टाचार चल रहा है और बिहार में लगातार लाठी चल रहे हैं।'
बता दें कि बीपीएससी की परीक्षा के दौरान पटना के बापू सभागार में हंगामा करने वाले छात्रों पर कड़ा ऐक्शन लिया गया है। बीपीएससी पीटी परीक्षा में हंगामा करने वाले छात्रों को आयोग ने लाइफटाइम के लिए बैन करने का फैसला लिया है। आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा कि हंगामा करने वाले वैसे छात्र जिनकी अब तक पहचान नहीं की गई है उनकी पहचान की जाएगी। इसके अलावा जिनकी पहचान कर ली गई है उनको नोटिस दिया जाएगा और अगर यह सामने आता है कि उन्होंने गलती की है तो उन्हें बैन कर दिया जाएगा। अगर वो किसी तरह परीक्षा में बैठ भी जाते हैं तो उनका परिणाम रोक दिया जाएगा।