Movie prime

BPSC अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे पप्पू यादव, Birthday पर कर दी यह खास अपील

 

पटना के गर्दनीबाग में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं। 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 7 दिनों से धरना पर बैठे हैं। धरना स्थल पर पप्पू यादव देर रात करीब 12:00 बजे पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों से बात की। साथ ही छात्रों से क्वेश्चन पेपर पर भी चर्चा की। पप्पू यादव ने रात 12 बजे छात्रों के साथ ही अपना जन्मदिन(birthday) सेलिब्रेट किया और लोगों से एक खास अपील की है।

पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि 'बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि हमारी तो पर्सनली सहमति है, लेकिन हम लोग गठबंधन में हैं। हमारा प्रयास होगा कि बच्चों की बात मानें। पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों से कहा कि अभी दिलीप जायसवाल बाहर हैं, आने के बाद आप लोग उनसे मिलिए।'

पप्पू यादव ने आगे कहा कि 'पूरी परीक्षा रद्द की जाए। दोबारा से परीक्षा ली जाए, नहीं तो ये छात्रों के साथ अन्याय होगा। सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने से दुविधा है। पेपर लीक में शामिल सभी लोगों की जांच हो। पेपर लीक में सरकार, प्रशासन और कोचिंग माफिया शामिल हैं। 4 लाख से ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं।'

 

पप्पू यादव ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “प्रणाम बिहार। रात 12 बजे से अपने BPSC के साथियों के साथ गर्दनीबाग में धरने पर हूं। आज मेरा जन्मदिन भी है, इसलिए शुभेच्छुओं की बधाई भी मिल रही है। मगर अपने चाहने वालों से विनम्र आग्रह है कि मेरे जन्मदिन पर केक, जश्न जैसा कुछ ना करें। इसके बदले सेवा यथा रक्त दान, गरीबों और जरूरत मंद लोगों के बीच भोजन व सर्दी के कपड़े, अस्पतालों में फल आदि दान करें। इसके अलावा पौधे भी लगाएं”।

​​​​पटना के गर्दनीबाग में री-एग्जाम की मांग को लेकर धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार रात मुलाकात की। उन्होंने करीब आधे घंटे तक अभ्यर्थियों से बात की थी। तेजस्वी ने अपने हाथों में परीक्षा को फिर से करवाने की मांग वाला पोस्टर भी लिया था। कैंडिडेट्स की समस्या सुनने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा था, 'आप एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी यादव चार कदम चलेगा। बिहार में सब लोग मिलकर राजपाट चला रहे हैं। केवल मलाई खाने और सत्ता का सुख पाने के लिए सरकार में बने हुए हैं।'