Movie prime

PK का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- बिहार के मुख्यमंत्री मानसिक रूप से फैसले लेने और सरकार चलाने में सक्षम नहीं

 
पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं। बिहार के मुख्यमंत्री मानसिक रूप से निर्णय लेने में और सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं। नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो बिहार के मुखिया बने रह सकें। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिना कागज देखे अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और उनके विभागों के नाम नहीं बता सकते और अगर वो ऐसा करते हैं तो वो अपना पूरा आंदोलन वापस ले लेंगे और फिर से नीतीश कुमार के समर्थन में खड़े हो जाएंगे।
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराधियों का सत्ता में बैठे लोगों से क्या रिश्ता है, यह सभी जानते हैं। जब बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और अफसर राज हो, तो आप सुचारू कानून व्यवस्था की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।