PK ने किया बड़ा खुलासा, कहा- सरकार पहले से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने जा रही

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. वैसे शिक्षक बहाली में धांधली के लगातार आरोप लग रहे है. वहीं अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शिक्षक बहाली को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने जा रही है.
दरअसल प्रशांत किशोर ने बुधवार (01 नवंबर) को पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षक बहाली को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बिहार के 20 से 25 हजार युवाओं को मुश्किल से नौकरी मिली है. साथ ही पीके ने कहा कि सरकार को नियुक्ति पत्र देने दीजिए, कितने नए लोगों को नौकरी मिली है इसकी संख्या मैं दो से चार दिनों में जारी करूंगा.
प्रशांत किशोर ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति पत्र के कार्यक्रम पर बिहार सरकार 3 करोड़ 41 लाख रुपए खर्च कर रही है. पहले से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने पर काम हो रहा है. सरकार से ये सवाल पूछा जाना चाहिए कि बिहार में 1 लाख 20 हजार लोगों में से बिहार के कितने नए लोगों को नौकरी दी गई? उन नए लोगों में बिहार के कितने लोग हैं? ये सूची सरकार को जारी करनी चाहिए.