Movie prime

ट्रम्प बोले- PM मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर, मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं

 

पीएम मोदी गुरुवार देर रात (भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार सुबह 3 बजे) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई।

ट्रम्प ने टैरिफ मामले पर मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक टफ नेगोशिएटर (मोल-भाव करने वाला) बताया। उन्होंने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया और कहा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं।

ट्रम्प ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 2008 में मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत भेजने की बात कही।

वहीं, पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रम्प को बधाई दी। मोदी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि उन्हें ट्रम्प के साथ दोबारा काम करने का अवसर मिला है। मोदी ने कहा कि उनके और ट्रम्प के बीच मिलने का मतलब एक और एक ग्यारह है।

राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान की 7 अहम बातें

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत भेजा जाएगा।
इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।
एशिया पैसेफिक के लिए भारत अहम देश।
भारत के साथ डिफेंस बिजनेस और बढ़ाएंगे।
भारत को तेल और एनर्जी सप्लाई करने पर सहमत हुए हैं।
AI डेवलपमेंट के लिए साथ में मिलकर काम करेंगे।
अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा को कम करने पर समहति हुई।
मोदी के बयान की 5 अहम बातें…

अमेरिकी भाषा में विकसित भारत मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन।
एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश बढ़ाएंगे।
AI, सेमीकंडक्टर और क्वांटम पर मिलकर काम करेंगे।
न्यूक्लियर स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर बनाने की दिशा में सहयोग पर बात।
लॉस एंजिलिस और बॉस्टन में नए कॉन्सुलेट खोलेंगे।