Movie prime

PM मोदी ने दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया, CM नीतीश की जमकर की तारीफ

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया। यहाँ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब तक नीतीश जी सरकार में नहीं आए थे, तब तक गरीबों की समस्या को लेकर किसी को कोई चिंता नहीं थी। गरीबों के लिए कोई चिंता नहीं थी।

प्रधानमंत्री ने यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। झारखंड के लोग विकसित झारखंड के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं। मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें।'

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दिवंगत शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'शारदा सिन्हा जी ने छठ की महिमा को अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया। मैं मिथिला की धरती की बेटी, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'बिहार में पहले जिन कामों की सिर्फ चर्चा होती थी आज वो वास्तविकता बनकर जमीन पर उतर रही है।' सभा को संबोधित करने उन्होने कहा, 'कोसी और मिथिला को बाढ़ से होने वाली परेशानी को दूर करने पर काम कर रहे हैं। नेपाल के साथ मिलकर इस समस्या को हल कर पाएंगे। 11 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर भी हमारी सरकार काम कर रही है।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्ग की है। बीमारी भी इसी वर्ग को प्रभावित करती है। घर में कोई बीमार पड़ता है तो पूरा परिवार संकट में आ जाता है। जब तक नीतीश जी सरकार में नहीं आए थे, तब तक गरीबों की समस्या को लेकर किसी को कोई चिंता नहीं थी। गरीबों के लिए कोई चिंता नहीं थी। इसलिए पुरानी सोच और अप्रोच दोनों बदला। हमारा पहला कदम बीमारी से बचाव पर है। दूसरा बीमारी की सही जांच, तीसरा- गरीबों को सही इलाज मिले। चौथा- ग्रामीण इलाके में भी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है।

इससे पहले नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री जी हमारी सोच से बेहतर AIIMS बनवाएंगे।' उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करने को कहा।नीतीश कुमार ने कहा, '2003 में पहली बार वाजपेयी जी की सरकार ने पटना एम्स बनाने का फैसला लिया था। दरभंगा एम्स बनने के बाद लोगों को फायदा होगा। इलाके का विस्तार होगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज का विस्तार करेंगे। इसमें 2500 बेड की व्यवस्था करेंगे।'