दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर राहुल ने केंद्र को घेरा, मांझी ने दे दिया ऐसा जवाब

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हादसे पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हादसे को लेकर एक्स पर पोस्ट कर केंद्र सरकार और रेल प्रशासन को घेरा था. जिस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कोई महान पंडित नहीं है उन्होंने कोई सरकार नहीं चलाई है कि ऐसी बातें कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में अभी तक 52 करोड़ लोग आ चुके हैं और सब सही से चल रहा है. वहां का मैनेजमेंट पूरी तरह से सही है, अगर कोई और सरकार होती तो महाकुंभ में और हादसे होते यूपी प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया है. मांझी ने कहा कि सरकार की कोई गलती नहीं है इसके लिए लोग दोषी हैं कि वो कहीं भी बैठ जाते हैं और सरकार की बात नहीं मानते. ऐसे हादसों के लिए लोग जिम्मेदार हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा(RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है, लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की जान चली गई है. हम प्रार्थना करते हैं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति मिले.