Movie prime

आरजेडी का प्रशांत किशोर पर हमला, दावा- चुनाव के समय में चार महिला भी नहीं मिलेगी जो कि चुनाव लड़ सके

 

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. रविवार को उन्होंने महिलाओं का एक सम्मेलन बुलाया और उसमें कहा कि बिहार विधानसभा में 40 महिलाओं को उनकी पार्टी टिकट देगी. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि चुनाव के समय में चार महिला भी प्रशांत किशोर के पार्टी को नहीं मिलेगी जो कि चुनाव लड़ सके.

 राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रशांत किशोर कौन हैं, उन्हें हम नहीं जानते हैं. वैसे लोकतंत्र में किसी को भी अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का अधिकार है. वह भी ऐसा कर रहे हैं तो उसमें कोई नई बात नहीं है. लेकिन जिस तरह की बात वो राष्ट्रीय जनता दल को लेकर बोल रहे हैं या जिस तरह का दावा वह अपनी पार्टी को लेकर कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.

बिहार की 14 करोड़ जनता तेजस्वी यादव के साथ है और इस बार जो चुनाव होगा उसमें 17 महीने बनाम 17 साल की लड़ाई होगी. 17 महीने तेजस्वी यादव सरकार में रहे, लाखों युवाओं को रोजगार दिया. कई ऐसे काम सरकार में रहकर उन्होंने किया जो कि देश के लिए नजीर बनी है. इससे पहले भी बिहार में नीतीश कुमार सरकार चला रहे थे. उन्होंने कितने युवाओं को नौकरी दिया, यह बिहार की जनता जानती है.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ने देखा है कि तेजस्वी यादव जब सरकार में आए तो सबसे पहले युवाओं को सरकारी नौकरी देने का उन्होंने काम किया है. रोजगार के मुद्दे पर हम लोग लगातार केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक लड़ाई कर रहे हैं. इस बीच अगर कोई अन्य पार्टी आकर के कुछ से कुछ मुद्दा लेकर मैदान में उतर जाए तो उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. बिहार की जनता पूरी तरह से तेजस्वी यादव के साथ है और इस बार लड़ाई 17 महीने बनाम 17 साल की है.

 आरजेडी प्रवक्ता ने कहा यह लोग कुछ भी कर ले, इन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अभी से ही यह दावा कर रहे हैं कि बिहार में 40 महिलाओं को विधानसभा के चुनाव में मैदान में उतारेंगे. हम कहते है कि चुनाव का समय आने दीजिए, उन्हें चार महिला भी ऐसी नहीं मिलेगी जिन्हें वह विधानसभा चुनाव में मैदान में उतार सकते हैं.