Movie prime

मुकेश सहनी के पैतृक आवास पहुंचे RJD चीफ लालू प्रसाद, जीतन सहनी के निधन पर जताई संवेदना, बोले- हत्यारों को मिले कठोर सजा

 

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज वीआईपी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के दरभंगा के बिरौल स्थित आवास पर पहुंचे और उनके पिता जीतन सहनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

लालू यादव पटना से सीधे बिरौल पहुंचे और सहनी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत जीतन सहनी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

उन्होंने कहा कि इस दुख को घड़ी में राजद परिवार वीआईपी प्रमुख के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा वे यहां संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे। 

उन्होंने कहा कि भगवान मृतात्मा को शांति दें और अपने श्रीचरणों में स्थान दें। राजद नेता ने आगे कहा कि जीतन सहनी जी की हत्या की गई। यह जघन्य अपराध है। उन्होंने दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिए जाने की भी बात कही। ऐसे लोगों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। 

राजद नेता लालू यादव के साथ राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी,  श्याम रजक  और समीर महासेठ भी थे।

News Hub