पीएम के बिहार दौरे पर तेजस्वी का तंज, बोले- चुनाव आ रहा है, दिल्ली से कूद-कूदकर लोग बिहार आएंगे, बड़ी-बड़ी बातें करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। बिना नाम लिए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में चुनाव आने वाला है। इसलिए अब दिल्ली से कूद-कूदकर लोग बिहार आएंगे। चुनाव में बड़ी-बड़ी बातें करेंगे, फिर भूल जाएंगे। इन लोगों को बिहार की तरक्की और विकास से कोई मतलब नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा अब बिहार में चुनाव आने वाला है। हर दो दिन में कोई न कोई कूद-कूदकर बिहार आएगा। इन लोगों को बिहार की तरक्की और विकास से कोई मतलब नहीं है। चुनाव से मतलब है, कैसे केवल सत्ता में बने रहें। तेजस्वी ने पूछा कि अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है। विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया जा रहा है। चुनाव आएगा तो बड़ी-बड़ी बातें होंगी, फिर सब भूल जाएंगे। ये लोग काम करने वाले लोग नहीं है। सिर्फ जुमलेबाजी करना, झूठ बोलना, झूठे आश्वासन देना काम है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अब अचेत हो चुके हैं। प्रोटोकॉल भी भूल गए हैं, कल उपराष्ट्रपति आए, उनको लाने तक नहीं गए। अब ये हालात है। कम से कम प्रोटोकॉल को निभाना चाहिए। वहीं मोकामा गोलीकांड पर तेजस्वी ने कहा कि जो कार्रवाई हुई है सब दिखाने की है। कुछ दिन बाद सब बाहर आ जाएंगे।