सरेंडर के बाद राजद विधायक रीतलाल यादव का दावा- AK-56 से मेरी हत्या कराना चाहती है पुलिस

पटना से सटे दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर करने के बाद कई संगीन इल्जाम लगाए हैं। रीतलाल यादव ने आरोप लगाया है कि एक राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
रीतलाल यादव ने बड़ा दावा करते हुए मीडिया से कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और इसके लिए एके-47 भी मुहैया कराई गई थी। एक बिल्डर को धमकाने और उससे रंगदारी मांगने के आरोपी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को दानापुर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है।'
रीतलाल यादव ने कहा कि हमारे घर पर पुलिस की छापेमारी हुई। अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए रीतलाल यादव ने कहा कि 9 तारीख की रात को हमको बिल्डर ने फोन कर कहा कि हमको बात करना है तो हमने कहा कि हमको बात नहीं करना है। इसके बाद फिर 10 तारीख और 11 तारीख को फोन कर बोला कि हमको मिलना है आपसे। तो हम बोले की तुम्हारे बात का वैल्यू नहीं है। तुमने पहले किसी का पैसा ले लिया और उसका पैसा क्लीयर नहीं करोगे तब तक तुमसे बात नहीं होगा।

आपको बता दें कि 10 तारीख को रीतलाल यादव के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने विधायक पर दबाव बढ़ाया था। रीतलाल यादव के घर कई पुलिसकर्मी छापेमारी के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद अब रीतलाल यादव और उनके भाई पिंटू यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया है। सरेंडर करने के बाद व्यवहार न्यायालय ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
रीतलाल यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे विरोधी मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं और उसी का नमूना बिल्डर का यह एफआईआर है। रीतलाल यादव का दावा है कि बिल्डर ने कुछ गरीबों की जमीन जबरन पकड़ ली थी और इसको लेकर पंचायत भी किया गया था। उस पंचायत में बिल्डर ने गरीबों की जमीन छोड़ने की बात कही थी।
रीतलाल यादव ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा है कि बेउर जेल से व्यवहार न्यायालय में आते-जाते समय किसी भी वक्त उनकी हत्या हो सकती है। रीतलाल यादव ने यह भी बड़ा दावा किया है जिस दिन पुलिस ने छापेमारी की थी उस दिन हमारे एके-47 हमारे विरोधियों के द्वारा मुहैया कराई गई थी ताकि हमारी हत्या कर दी जाए। हम अगर उस दिन मिल जाते तो हमारी साजिश हो जाती। रीतलाल ने कहा कि उनको डर है कि हमारे बाहर रहते वो दानापुर विधानसभा सीट पर चुनाव हार जाएंगे।