Movie prime

RJD ने एक्स पर सवाल पूछ नीतीश कुमार को घेरा, पूछता है बिहार, क्या 20 साल काफी नहीं थे, हर बिहारी के सिर पर छत देने के लिए

 

बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज है। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर बिहार की भाजपा-जदयू सरकार को घेरा है। राजद ने बिहार की सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। जो वीडियो राष्ट्रीय जनता दल के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है उसके जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि बिहार सरकार इतने सालों में गरीबों को मकान नहीं दिला सकी है।

एक्स पर लिखा गया है, 'पूछता है बिहार, क्या 𝟐𝟎 साल काफी नहीं थे, हर बिहारी के सिर पर छत देने के लिए? 𝟔𝟑 हजार से ज़्यादा लोग बिना घर के हैं। 𝟏 करोड़ 𝟏𝟐 लाख से ज़्यादा लोग खपरैल और झोपड़ियों में जीवन जी रहे हैं। करीब 𝟔𝟐 लाख लोगों के पास सिर्फ एक कमरे का पक्का मकान है। ये सब तब हो रहा है, जब 𝟐𝟎 सालों से 𝐁𝐉𝐏 की मदद से कुर्सी पर चिपके हैं नीतीश कुमार। क्या इसका जवाब दे पाएगी भाजपा-जदयू की सरकार?'

आपको बता दें कि इससे पहले एक्स पर एक और पोस्ट के जरिए बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार सरकार को घेरा था। एक्स पर लिखा गया था, 'विकलांगजनों के सशक्तिकरण, समावेश और उत्थान के लिए केंद्र व बिहार सरकार ने कण भर भी कभी नहीं सोचा! तेजस्वीसरकार बनने पर प्रति माह मिलने वाली ₹400 रुपये के पेंशन को बढ़ाकर ₹1500 करने का निर्णय लिया है! पूरा बिहार जानता है कि तेजस्वी यादव ने वादा कर दिया मतलब उसके पूरा होने की गारंटी मिल गई! तेजस्वी यादव हवा में बात नहीं करते! झूठे सपने नहीं दिखाते! पूरे अध्ययन और जाँच-परख के बाद ही कोई वादा करते हैं! और जो वादा करते हैं उसे पूरा कर के ही मानते हैं! यह पूरे बिहार ने देखा है!'