Movie prime

BPSC 70वीं में 501 पद बढ़ने की खबर अफवाह, आयोग जारी किया बयान

 

मीडिया में मंगलवार को सुबह से ये खबर चल रही थी कि 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. BPSC को इस भर्ती के जरिए कुल 1927 पदों पर नियुक्तियां करनी थीं, जिसमें 70 पद बढ़ाए गए थे, लेकिन अब विभाग ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के 501 और पद जोड़ने का प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव के पास होते ही इस भर्ती के जरिए कुल 2528 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस खबर पर दिन भर अफवाह फैलती रही और अब बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि विभाग की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. 

आयोग ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, "उक्त प्रकाशित खबर के संबंध में यह स्पष्ट करना है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त(प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा में 501 पदों की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. यह खबर पूरी तरह भ्रामक एवं असत्य है. उक्त परीक्षा के विज्ञापन में पूर्व प्रकाशित कुल 2035 पदों के लिए ही प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई है. 

दरअसल बिहार 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा और पुनर्परीक्षा की आंसर शीट जारी कर दी गई है. इसके बाद अब उम्मीद है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से जल्द ही परिणाम घोषित किया जा सकता है. परिणाम BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन घोषित किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के अगले चरण मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा. इसी खबर के साथ ये खबर भी आई थी कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के 501 और पद जोड़ने का प्रस्ताव है, जो खबर फेक निकली.